कोरोनावायर्स चीन में काफी बुरी तरीके से फैल चुका है। उसका कहीं न कहीं असर भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 के साथ-साथ ऑटो सेक्टर की सप्लाई चेन पर भी पड़ने वाला है। आपको बता दें कि कोरोनावायर्स का प्रभाव चीन के ज्यादातर हिस्से पर पड़ चुका है। ऐसे में इसके फैलाव को रोकने के लिए भारत में चीनी यात्रियों के ऑटो एक्सपो में आने पर रोक लगा दी गई है, इसके साथ चीनी यात्रियों का ई-वीजा कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोनावायर्स ने अब तक चीन में 15,000 लोगों को प्रभावित किया है, जिसमें अब तक 300 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोनावायर्स के कारण सरकार ने कैंसिल किया चीनी यात्रियों का ई-वीजा, नहीं आ सकेंगे ऑटो एक्सपो 2020 में